How to make a Jpg To Pdf Converter Website|| In Blogger || Free Tool||

Hello Friends तो जैसा कि आप लोग जानते हैं कि बहुत सारे लोग Blogging के द्वारा पैसे गवा रहे है। अपने पैसों को बेस्ट कर रहे हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि कैसे Blogger पर Traffic लाया, कैसे Adsense का Approval ले।





तो ऐसे समय में मैंने आपके लिए Jpg To Pdf Converter Tool Website का Script  लाया है। इसके बारे में आप Article लिख सकते है की कैसे लोगो इसे Use करना है और इसे अपने Blogger के Site पर लगाकर आप पैसे कमा सकते हैं। इस तरह की Website पर जल्दी Adsense Approval होता है। तो कैसे  आपको इसे Blogger में Create करना है और कैसे Code को Copy करना है यह सब Process मैं आपको इस Article में बताऊंगा।

So friends इस कोड को Copy करने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को पूरा करना होगा।




Jpg To Pdf Converter Tool

बहुत सारे दोस्तों को शायद पता भी नाम हो की ये Jpg To Pdf Converter क्या होता है? तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ की किसी भी Blog Post या Blog Page में जो Source Code उपलब्ध करवाया जाता है. और उसे जिस Format में Post में Add किया जाता है उसे हम Jpg To Pdf Converter के नाम से जानते है.

पंरतु अब समय के साथ साथ सब कुछ Advance होता जा रहा है. ऐसे में अब Normal Jpg To Pdf Converter को भी Advance बना दिया गया है. अब इसमें आपको Jpg To Pdf Converter with 3d Background भी देखने को मिल जाता है. और इसका फायदा यह है की सभी Codes तो अच्छे दिखते ही है लेकिन उसके साथ-साथ Text Area Box और Site भी अच्छे दिखते है। जिसके कारण Sites पर ज्यादा से ज्यादा Traffic आते हैं



इन्हें भी पढ़े:-




Steps To Get The Jpg To Pdf Converter Script:-

● नीचे दिए गए Get Script Button पर Click करें

तो यह आपको एक नये Page पर Redirect कर देगा

● अब आपको नीचे से Scroll करके Continue  पर Click करना है।

● अब आप नीचे Scroll करके Captcha को Solve कर दें और Click Here To Continue पर Click करें।

● फिर आपको Countdown Timer मतलब की उल्टी गिनती करता हुआ बक्सा एक गोल घेरे में दिख रहा होगा तब तक Wait करें और फिर Get Link पर Click करें।

● अब आपको Blue या Green Source के बक्से में Code दिख रहा होगा।

● अब आप Code को Copy कर ले।



अब रही बात की इस Script को कहां पर Paste करना है कैसे Jpg To Pdf Converter Website बनाना है। तो Jpg To Pdf Converter Website बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को पुरा करना होगा।


Steps to Create Jpg To Pdf Converter Website:-


● अब आप Blogger के Dashboard में जाए या फिर blogger लिखकर Search करे।

● आप New Blog पर Click करें और फिर नाम Create कर Subdomain Create करके Save करें।

● यहाँ तक आपका काम हो गया है आपका Blogger का Website Create हो गया है।

● अब आप Theme पर Click कर Simple Blog के Theme को Choose कर Apply करें।

● अब Arrow पर Click कर Mobile Settings में जाकर Mobile View से Desktop View कर दें।

● फिर से Arrow पर Click करके Switch to first generation classic theme पर Click करके Without A backup को Choose करे।

● अब Edit Html पर Click कर Select All करके Code को Paste कर दे।

● अब Save के Icon पर Click कर Save कर दे।

Congratulations your Jpg To Pdf Converter Website has been created successfully.


Important Notice:- अगर आपको इसे अपने दुसरे Site पर लगाना है तो इस Tool का Use करे।

IFrame Generator Tool

निस्कर्ष:- तो दोस्तों आपको Jpg To Pdf Converter Script For Blogger के बारे में यह Article  कैसा लगा Comment में जरूर बताएं। या आप भी किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं, तो आप नीचे Comment Box में अपनी राय हमसे Share कर सकते हैं।

Post a Comment

7 Comments